धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, भगवान विष्णु का एक रूप कछुआ था. भगवान विष्णु ने कछुए का रूप धारण कर समुद्र मंथन के समय मंद्रांचल पर्वत को अपने कवच पर थामा था कहा जाता है कि जहां कुछआ होता है, वहां लक्ष्मी का आगमन होता है
हिंदू धर्म में घर में कछुआ रखने को बहुत शुभ माना जाता है कछुआ घर में होने से मन के लिए शांति और जीवन के लिए धन ले कर आता है इससे घर और ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा का प्रवाह बना रहता है
नौकरी, व्यापार में सफल होने, धन- लाभ, करियर में तरक्की, उच्च पद, कुण्डली में दोषों को दूर करने के लिए
जो जातक जीवन में व्यवसाय या अन्य किसी क्षेत्र में अच्छी प्रगति कर जीवन सुखद बनाना चाहता है उनको यह नवरत्न कछुआ अवश्या रखना चाहिए। इसकोे रखने से व्यक्ति की प्रगति में कोई बाधा नहीं आती और वह समुद्र के समान विशालता और निरंतर चलने वाले गुण से बहुत नाम और धन प्राप्त करता है।
*घर के परिवार के सदस्यों की उम्र में बढ़ोतरी होती है, साथ ही साथ घर में सुख शांति बढ़ती है।
*धन की कमी को दूर करने, भाग्य में वृद्धि, वास्तुदोष को दूर करने, घर में सुख-सम्रद्धि पाने के लिए- अपने घर या ऑफिस में रखे
*रोजगार की जगह या अपने मकान में सुख-समृद्धि और खुशियां बढाने के लिए कछुआ रखना मंगलकारी होता है।
*वास्तुशास्त्र के अनुसार बताया गया है कि घर में कछुआ रहेगा तो पैसे की बरकत बनी रहेगी
कैसे बनया गया है यह नवरत्न कछुआ
एकसाथ 9 ग्रहों के शुभ फलों की प्राप्ति के लिए यह मूल्यवान 9 रत्नों की सहायता से बना है, जिसका हमारे जीवन से गहरा सम्बन्ध होता है, यह कछुआ रखने के बाद कुंडली में स्थित अशुभ ग्रहों का प्रभाव ख़त्म होता है और जातक को शुभ फलों की प्राप्ति होती है इसलिए बिना समय गवाएं यह नवरत्न कछुआ रखना चाहिए !
अभी आर्डर करने पर फ्री पाए – क्रिस्टल का कछुआ
वही अगर आपकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं चल रही तो आपको क्रिस्टल से बना हुआ कछुआ ही अपने कार्यशेत्र में रखना चाहिए! जी, हां क्रिस्टल का कछुआ रखने से आपको इतना ज्यादा धन लाभ होगा कि आपने कभी सपने में भी नहीं सोचा होगा. जिसकी आपने कल्पना भी नहीं की होगी.
-Order Now-
Price – 1250
Call Now – 9111000928
Reviews
There are no reviews yet.